कपिल और बिग ने हाल ही में कॉमेडी नाइट्स की शूटिंग की है जिसे आगामी रविवार को दिखाया जाएगा। लेकिन साथ ही शूट के दौरान ही कपिल को बिग बी के साथ अपना जन्मदिन मनाने का मौका भी मिल गया। 2 अप्रैल को इस शो के शूट के दौरान ही कपिल ने बिग बी के साथ ही अपना जन्मदिन मनाया।
इस जन्मदिन पर 33 वर्ष के हुए कपिल के लिए तो यह डबल धमाल वाली बात हो गई। बिग बी आगामी रविवार को कपिल के शो में अपनी फ़िल्म 'भूतनाथ-2' के प्रोमोशन के लिए आ रहे है।
Wednesday, April 02, 2014 16:49 IST