शाहरुख खान 'हैप्पी न्यू इयर' के बाद अब अपनी अगली फ़िल्म 'फैन' की तैयारी कर रहे है। यशराज बैनर तले बनने वाली इस फ़िल्म के लिए अभी तक शाहरुख के साथ अभिनेत्री वाणी कपूर के चयन की चर्चा चल रही थी। लेकिन अब कहा जा रहा है कि वाणी को अभी तक फ़िल्म के लिए अंतिम तौर पर तय नहीं किया गया है।
लाखों करोडो दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान अपनी अगली फ़िल्म 'फैन' में खुद ही फैन बने नजर आएँगे। जानकारी रखने वाले एक सूत्र का कहना है कि इस फ़िल्म के लिए सिर्फ वाणी कपूर का नाम ही सूची में नहीं है बल्कि उनके अलावा परिणीति चोपड़ा का नाम भी है।
इस फ़िल्म का निर्देशन 'बैंड बाजा बारात' के निर्देशक मनीष शर्मा कर रहे है। वहीं फ़िल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा होंगे। फ़िल्म की शूटिंग मई तक शुरू होने की संभावना है।
Wednesday, April 02, 2014 16:51 IST