Bollywood News


नृत्य की बात पर सदमे में आ जाती हूं : इलियाना

नृत्य की बात पर सदमे में आ जाती हूं : इलियाना
अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज कहती हैं कि पर्दे पर नृत्य करने की बात से वह सदमे में आ जाती हैं। इलियाना जल्द ही फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में नजर आने वाली है, जिसमें अभिनेता वरुण धवन उनके नायक हैं।

इलियाना ने एक साक्षात्कार में कहा, "पर्दे पर नृत्य करने की बात से ही मैं सदमे में आ जाती हूं। मैं काफी चिंतित हो जाती हूं, क्योंकि मैं कुशल नृत्यांगना नहीं हूं। मैं बहुत घबरा जाती हूं, लेकिन जब तनाव में नहीं होती हूं तो अच्छे से नृत्य कर लेती हूं।"

उन्होंने कहा कि वरुण ने उन्हें शूटिंग को सहजता से लेने में मदद की। फिल्म का निर्देशन वरुण के पिता डेविड धवन ने किया है।

दक्षिण भारतीय फिल्मों की प्रतिष्ठित अभिनेत्री इलियाना ने फिल्म 'बर्फी' से हिंदी फिल्म जगत में कदम रखा था, जिसमें उनके सहकलाकार प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर थे।

इलियाना कहती हैं कि अब तक वह जितने लोगों से मिली हैं, प्रियंका उन सब से ज्यादा कर्मठ अभिनेत्री है।

उन्होंने कहा, "वह बहुत मेहनत करती है। 24 घंटे काम करती है। ऐसी बात नहीं है कि दो अभिनेत्रियां दोस्त नहीं हो सकतीं। असल बात यह है कि हम सब अपने अपने कामों में व्यस्त रहते हैं। मैंने नरगिस फाकरी के साथ भी काफी अच्छा वक्त बिताया।"

इस समय इलियाना अपनी आने वाली फिल्म 'मैं तेरा हीरो' के प्रचार में व्यस्त हैं।

End of content

No more pages to load