शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने हालही में जॅकी भगनानी कि फ़िल्म यंगिस्तान देखने के बाद फ़िल्म और जॅकी कि तारीफ कि थी। यह फ़िल्म एक लव स्टोरी के साथ इंडियन पॉलिटिक्स के इर्दगिर्द बुनी गयी है और यह फ़िल्म अब बॉलीवुड के युवा ब्रिगेड ने भी देखी है और वे भी तारीफ कर रहे है।
अभिनेता रणबीर कपूर जो कि प्रकाश झा कि फ़िल्म राजनीती में एक युवा पॉलिटिशियन का किरदार निभा चुके है, उनका कहना है " इस राजनीती कि दुनिया में कॉमेडी और मनोरंजक फ़िल्म देखना पसंद करते है। हम ऐसी फिल्मे नहीं देखेते जो दोनों विषयों को न्याय देती है, यह फ़िल्म एक बढ़िया सन्देश देती है और बहुत ही बढ़िया सपोर्टिंग कास्ट है, सपोर्टिंग कास्ट ने अच्छा काम किया खास तौर पर जॅकी और नेहा ने और उनमे भी स्वर्गीय फारुख साहाब ने इस फ़िल्म में और अपने पुरे करिअर में बढ़िया ही काम किया है। में सब से यही कहुँगा कि कृपया आप यह फ़िल्म देखे।
इसके अलावा अर्जुन कपूर ने भी यह फ़िल्म देखने के बाद कहा" इस फ़िल्म से मिलने वाला सन्देश है एक व्यक्ति के लिए है और वह सीधा दिल तक जाता है। यह फ़िल्म ऐसे युवा कि है जो कि अपने पिता के मृत्यु के पश्चात राजनीती कि दुनिया में उनकी जिमेद्दारी अपने ऊपर ले लेता है।
Thursday, April 03, 2014 17:32 IST