प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्म 'मैरी कॉम' और अक्षय कुमार की फ़िल्म 'गब्बर' के प्रदर्शन की तारीख तय हो गई है। जहाँ 'मैरी कॉम' 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती को प्रदर्शित होगी वहीं अक्षय की फ़िल्म 23 जनवरी 2015 को प्रदर्शित होगी।
फ़िल्म 'मैरी कॉम' मुक्केबाजी में ओलंपिक पदक विजेता एम.सी. मैरीकॉम की बायोपिक है, जिसमें इस किरदार को प्रियंका ने निभाया है।
वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने बुधवार को इस फ़िल्म की घोषणा कर दी है। वहीं फ़िल्म गब्बर के निर्माताओं ने कंगना रनोत की फ़िल्म की सफलता से को देखते हुए ही अपनी फ़िल्म को रिपब्लिक डे के आस-पास प्रदर्शित करने का मूड बनाया है।
Thursday, April 03, 2014 17:45 IST