निरक्षर' होने का दावा करते हुए लोकसभा चुनाव में उतरने वाली अभिनेत्री राखी सावंत 15 करोड़ रूपए की मालकिन हैं जबकि उनपर देनदारी के रूप में 2.5 करोड़ रूपए का ऋण है और 72.5 लाख रूपए कर के रूप में चुकाने है।
मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट से नामांकन भरने के दौरान 36 वर्षीय राखी द्वारा दिए गए हलफनामे के अनुसार, उनपर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 406 )विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) में मामले लंबित हैं और इनकी सुनवायी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में चल रही है।
हालांकि राखी ने 2012-13 के लिए जो आयकर रिटर्न भरा है उसमें उनकी आय सिर्फ 5.33 लाख रूपए दिखाई गयी है लेकिन उनपर 72.5 लाख रूपए का कर बकाया है । हलफनामे के अनुसार, राखी पर 2.41 करोड़ के ऋण सहित तीन करोड़ रूपए से ज्यादा की देनदारी है । राष्ट्रीय आम पार्टी की प्रतिनिधि राखी सावंत का दावा है कि वह 'निरक्षर' है।
Friday, April 04, 2014 17:26 IST