एक सूत्र का कहना है, "यह भी एक कारण है कि रणवीर करण के साथ काम नहीं करेंगे। उनके पास 'शुद्धि' में जाने का कोई चुनाव ही नही था।वहीं दूसरी तरफ, भंसाली रणवीर के साथ 'रामलीला' में भी काम कर चुके है और इसीलिए वह इस फ़िल्म में भी उन्हें ही लेना चाहते थे।
जब रणवीर के गंजे होने के बारे में उनके एक वक्ता से पूछा गया तो उन्होंने इस पर टिपप्णी करने से मना कर दिया। हालाँकि अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने इस बात को स्वीकार किया है कि "यह खबर सच है"। सूत्र कहता है कि रणवीर को पता है कि इस किरदार के लिए उन्हें गंजा होना पड़ेगा और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है।
अब देखना ये है कि दीपिका इस बारे में क्या फैंसला लेती है, क्योंकि वह पहले ही 'शुद्धि' के तय हो चुकी है, ऐसे में बाजीराव के लिए हाँ कहना जहाँ उनके लिए जरुरी सा हो गया है जिसका कारण है रामलीला भंसाली की तीव्र इच्छा और फ़िल्म में उनके उनके परफेक्ट जोड़ीदार रणवीर का होना।
एक सूत्र का कहना है, "अभिनेत्री को जल्द ही इस बारे में अपने मन को पक्का करना पड़ेगा। जहाँ करण जौहर पहले ही अपनी फ़िल्म के प्रदर्शन की तारीख की घोषणा कर चुके है वहीं उनकी फ़िल्म के साथ 'बाजीराव' की तारीखें भी टकरा रही है।
'बाजीराव' को रणवीर ने कहा हां, बाल भी कटवा लिए।
Friday, April 04, 2014 17:28 IST


