इस बारे में एक सूत्र का कहना है, "हालाँकि अभी दोनों ने आपस में बात करनी ही शुरू की है लेकिन साथ ही आदित्य ने शाहरुख के लिए फ़िल्म की कहानी लिखनी भी शुरू कर दी है। अगर सब कुछ यूँ ही योजना के अनुसार चलता रहा तो 2015 तक फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
शाहरुख खान ने खुद एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि वह आदित्य चोपड़ा और उनके पिता को कभी भी हाँ कहने में झिझके नहीं है। यहाँ तक कि उन्होंने आदित्य चोपड़ा की फ़िल्म 'फैन' को भी पहले ही साइन कर लिया था।
सूत्र के अनुसार, "अगर आदित्य चोपड़ा को कोई फिल्म बनानी है तो शाहरुख उसके लिए कभी भी ना नहीं कहेंगे। हालाँकि यशराज फिल्म्स के एक वक्ता ने इस खबर का खंडन किया है। अभी तक ना ही तो कोई स्क्रिप्ट लिखी गई है और ना ही कोई कास्ट तय हुई है। अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है। ये सिर्फ अफवाह है।
चोपड़ा अभी तक शाहरुख को तीन बार निर्देशित कर चुके है। जिसमें से 'दिलवाले दुलहनियां ले जाएंगे' (1995), 'मोहब्बतें' (2000) और 'रब ने बना दी जोड़ी' (2008)