'तीसरी मंजिल' से प्रभावित है 'एक्सपोज़'

Friday, April 04, 2014 17:35 IST
By Santa Banta News Network
अनंत नारायण महादेवन की आगामी फ़िल्म ​'एक्सपोज़'​ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। फ़िल्म के ट्रेलर से ही महादेवन के 60 के दशक को मॉडर्न तरीके से दर्शाने का अंदाजा हो गया है। लेकिन साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यह फ़िल्म 1966 में आई तीसरी मंज़िल पर आधारित है।

​​ ​फ़िल्म का ट्रेलर आज लॉन्च हो गया है, और जिसे देख कर ही महादेवन की काबिलियत को समझा जा सकता है। वैसे उन्होंने फ़िल्म के कलाकारों को उनके किरदारों में पूर्णतः ढालने के लिए अभिनेताओं के लिए कई वर्कशॉप्स भी लगाई थी। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक​ ​​कहते है कि यह फ़िल्म 60 के दशक की सिर्फ किसी एक फ़िल्म से प्रभावित नहीं है बल्कि यह पूरे दशक से प्रभावित है।

" ​​​यह फ़िल्म हिंदी सिनेमा ​के सबसे ग्लैमरस रोमांटिक और बड़े युग ​ पर प्रकाश डालती है। वैसे तो सभी कलाकारों फ़िल्म के किरदारों में पूरी तरह से ढल गये है लेकिन साथ ही कुछ कलाकारों के असली जीवन में भी इस किरदार को बरक़रार रखा है। यहां तक कि उनके जीवन में भी, उलझने, घोटाले और मर्डर जैसे मुद्दों पर टिक गई है।"

फ़िल्म में हिमेश रेशमिया रवि कुमार का किरदार निभा रहे है, जो अभिनेता राजकुमार के किरदार से प्रभावित है। वहीं हनी सिंह प्राण का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। इरफ़ान खान यानी अली डिकोस्टा 1960 के बहुते बड़े काले धंधे के व्यापारी है। आदिल हुसैन वरदराजन मुदलियार​ (डॉन) के किरदार में होंगे।​ वहीं सोनाली राउत ने ज़ारा का किरदार निभाया है जो ज़ीनत अमान के किरदार के जैसा है और ज़ोया अफ़रोज़ ने परवीन बॉबी के किरदार को निभाया है। ​
2024 के अंत से पहले काशिका कपूर ने 3 बड़े प्रोडक्शन्स की बॉलीवुड फिल्में करी साइन!

2024 एक झपकी में गुजर गया। काशिका कपूर वापस मुड़कर देखती हैं कि यह साल उनके लिए कितना शक्तिशाली और आभारी रहा। जेन-ज़ी स्टार के लिए यह साल कुछ खास था, जिसमें नए अनुभव, काम, शूट्स, रिलीज़

Tuesday, December 24, 2024
पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने दिलजीत-एपी ढिल्लों विवाद के बीच दिखाया भाईचारा!

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गज दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे तूफान के बीच, मशहूर पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने इस विवाद पर अपनी बात रखी है। अपनी हिट्स और विशिष्ट स्टाइल के लिए

Tuesday, December 24, 2024
रूपाली गांगुली ने 24वें ITA अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर बेटे संग वॉक से जीता दिल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री का शानदार जश्न मनाया गया। यह इवेंट स्टार्स, स्टाइल और बेहतरीन परफोर्मेंसेज से भरपूर था। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म और

Tuesday, December 24, 2024
टीवी स्टार सिद्धार्थ और सुमेध करेंगे ITA अवॉर्ड्स में अपनी परफॉर्मेंस से धमाल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) 2024 की रात पूरी तरह से ग्लैमर, मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरी थी, जिसमें टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहतरीन टेलेंटस का जश्न मनाया गया। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म

Tuesday, December 24, 2024
बिग बी से लेकर अक्षय तक सभी मशहूर हस्तियों ने दी श्याम बेनेगल को विनम्र श्रद्धांजलि!

बीती रात भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय फिल्म निर्माता, लेखक और निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन हो गया है। अपनी जिंदगी के 90 साल पुरे कर चुके श्याम बेनेगल काफी समय से किडनी की एक जानलेवा

Tuesday, December 24, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT