फ़िल्म का ट्रेलर आज लॉन्च हो गया है, और जिसे देख कर ही महादेवन की काबिलियत को समझा जा सकता है। वैसे उन्होंने फ़िल्म के कलाकारों को उनके किरदारों में पूर्णतः ढालने के लिए अभिनेताओं के लिए कई वर्कशॉप्स भी लगाई थी। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक कहते है कि यह फ़िल्म 60 के दशक की सिर्फ किसी एक फ़िल्म से प्रभावित नहीं है बल्कि यह पूरे दशक से प्रभावित है।
" यह फ़िल्म हिंदी सिनेमा के सबसे ग्लैमरस रोमांटिक और बड़े युग पर प्रकाश डालती है। वैसे तो सभी कलाकारों फ़िल्म के किरदारों में पूरी तरह से ढल गये है लेकिन साथ ही कुछ कलाकारों के असली जीवन में भी इस किरदार को बरक़रार रखा है। यहां तक कि उनके जीवन में भी, उलझने, घोटाले और मर्डर जैसे मुद्दों पर टिक गई है।"
फ़िल्म में हिमेश रेशमिया रवि कुमार का किरदार निभा रहे है, जो अभिनेता राजकुमार के किरदार से प्रभावित है। वहीं हनी सिंह प्राण का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। इरफ़ान खान यानी अली डिकोस्टा 1960 के बहुते बड़े काले धंधे के व्यापारी है। आदिल हुसैन वरदराजन मुदलियार (डॉन) के किरदार में होंगे। वहीं सोनाली राउत ने ज़ारा का किरदार निभाया है जो ज़ीनत अमान के किरदार के जैसा है और ज़ोया अफ़रोज़ ने परवीन बॉबी के किरदार को निभाया है।