किंग खान की फिल्मों पर दर्शक और इंडस्ट्री से जुड़े लोग आँख मूँद कर भरोसा करने लगे है। जिसक जीता जागता उदाहरण हिए उनकी फ़िल्म 'हैप्पी न्यू इयर' के प्रदर्शन से पहले ही 200 करोड़ रूपए की कमाई कर लेना।
चर्चा है कि 'हैप्पी न्यू ईयर' की वर्ल्ड वाइड रिलीज के लिए 125 करोड़ रूपए की न्यूनतम गारंटी ली गई है। वहीं जी नेटवर्क ने 65 करोड़ रूपए में फिल्म के सैटेलाइट राइट खरीदे हैं जबकि टी सीरीज ने 12 करोड़ रूपए में फिल्म के म्यूजिक के राइट खरीद लिए हैं। इस तरह यह फिल्म रिलीज होने के पहले ही 202 करोड़ रूपए की कमाई कर चुकी है। हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
उल्लेखनीय है कि 'हैप्पी न्यू इयर' में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनु सूद, विवान शाह और बमन इरानी भी मुख्य भूमिकाओं में है। यह फिल्म इस वर्ष दीपावली के अवसर पर प्रदर्शित होगी।
प्रदर्शन से पहले ही 'हैप्पी न्यू इयर' ने कमाए 200 करोड़
Saturday, April 05, 2014 18:01 IST


