अभिनेता अयूब खान का कहना है कि आम आदमी पार्टी (आप) ने उनसे उत्तर पश्चिम मुंबई से चुनाव लड़ने के लिए पूछा था, लेकिन काम की व्यस्तता की वजह से उन्होंने इंकार कर दिया।
अयूब ने आईएएनएस से यहां कहा, "आप ने मुझसे संपर्क किया, लेकिन मेरे पास समय नहीं है, इसलिए मैंने इंकार कर दिया। हालांकि, मैं मेधा पाटेकर के चुनाव प्रचार में गया हूं, जहां से अब वह चुनाव लड़ रही हैं।"
नए टेलीविजन धारावाहिक की शूटिंग कर रहे अयूब का मानना है कि आप ने लोगों में राष्ट्रीय चेतना पैदा की है और युवाओं को जागरुक किया है।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि बदलाव हुआ है और अब लोग बिना किसी गुप्त मकसद के देश के लिए कुछ करना चाहते हैं।"
अयूब ने कहा कि उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता और आम के उम्मीदवार अनूप नौटियाल के प्रचार अभियान में हिस्सा लिया है।
फिल्मी सितारों को राजनीति में आने पर पूछे गए सवाल का जवाब देने से इंकार करते हुए उन्होंने सबको शुभकामनाएं दीं।
अयूब ने कहा, "लोग अब देश के लिए कुछ करना चाहते हैं और इसके लिए ईमानदारी से काम कर रहे हैं। अर्चना पुरन सिंह अपने खर्च पर आप के प्रचार के लिए आगे आई हैं।"
Monday, April 07, 2014 18:26 IST