हबीब फैज़ल की फ़िल्म 'दावत-ए-इश्क' जिसमें परिणीति चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा ने अभिनय किया है, की रिलीज को टाल दिया गया है। इसके पीछे के कारणों के लिए अगर सूत्रों पर यकीन किया जाए तो उनका कहना है कि जब आदित्य चोपड़ा ने फ़िल्म देखी, तो वह फ़िल्म के कुछ दृश्यों से खुश नही थे। इसीलिए अब फ़िल्म के कुछ दृश्यों को फिर से शूट किया जाएगा। इसी के चलते फ़िल्म के प्रदर्शन की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया गया है।"
जब इस बारे में जानकारी के लिए निर्देसक हबीब फैज़ल से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस बात से इंकार किया कि आदित्य फ़िल्म के दृश्यों से नाखुश है।
वह कहते है, "यह पूरी तरह से अफवाह है। फ़िल्म से जुड़ा हर सदस्य फ़िल्म की तरक्की से बहुत खुश है। लेकिन एक बार जब फ़िल्म शूट हो जाती है तो हर किसी को इसे एडिट, साउंड, संगीत, बैकग्राउंड और पिक्चर ग्रान्डिंग करने के लिए समय चाहिए होता है। हम अभी भी फ़िल्म पोस्ट प्रोडक्शन पर काम कर रहे है, और इसी के कारण फ़िल्म के प्रदर्शन की तारीख खिसकाया गया। यह हमारी फ़िल्म को लेकर योजना थी क्योंकि हम फ़िल्म को बहुत अच्छा बनाना चाहते थे।"
वहीं फ़िल्म से जुड़े अन्य सूत्र का कहना है कि पहले फ़िल्म को 9 मई को रिलीज किया जाना था। लेकिन अब इसे आगे धकेल दिया गया है। अभी तक फ़िल्म की अगली तारीख तय नहीं हुई है।
Monday, April 07, 2014 18:37 IST