यूनिट के एक सदस्य का कहना है, "हमने हाल ही में मनाली में दार्जीलिंग का सेट बनाया था और पिछले कुछ दिनों में बेहद आराम से शूटिंग की। इन दिनों फ़िल्म के अंतिम दृश्य फिल्माने जा रहे है और जिनमें से एक शूट को हमें बाजार में फिल्माना था। हालाँकि वह ज्यादा भीड़भाड़ वाला स्थान नही था। इसीलिए हमे लगा कि हमे शूट करने में मुश्किल नहीं होगी। लेकिन साथ ही इसके लिए हमे कुछ सुरक्षा का भी इंतजाम करना था।"
लेकिन जैसे ही शूट की जानकारी वहाँ के स्थानीय लोगो को हुई वे सभी उस जगह पर पहुंच गये। सूत्र आगे कहता है कि जल्द ही लेकिन जल्दी ही इस परिस्थिति को नियंत्र में कर लिया गया। वहाँ उस समय 10, 000 से भी ज्यादा लोग इकट्ठे हो गये थे, और वे सुरक्षा के नियंत्रण में भी नहीं आ रहे थे। वहीं जब प्रियंका अपनी वैन से बाहर आई तो कुछ फैंस ने तो उन्हें अप्रोच करने भी कोशिश की। अंतिम तौर पर हमें इस जगह पर शूट बंद ही करना पड़ा। इसे बाद लगभग चार घंटे के बाद यह क्षेत्र खाली हुआ। इसी के चलते शूट का आधा दिन तो ख़राब ही हो गया।