भारत कोकिला लता मंगेशकर ने बीते सप्ताहांत टीवी रिएलिटी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' का लुत्फ लिया। शो के मेजबान कपिल शर्मा के साथ इस एपीसोड में अभिनेता अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी ने हिस्सा लिया था। आने वाली फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' की टीम ने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में हिस्सा लिया था, जिसका प्रसारण बीते सप्ताहांत में किया गया।
लता ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, "अमिताभ बच्चन जी, बोमन ईरानी जी और कपिल शर्मा को नमस्कार। ऐसा कॉमेडी शो मैंने आज तक नहीं देखा, आप सब को बधाई।"
इससे पहले लता ने रिकॉर्डिग स्टूडियो में शो के निर्माता और मेजबान कपिल शर्मा से मुलाकात की।
Tuesday, April 08, 2014 19:35 IST