हाल ही में प्रदर्शित फिल्म 'क्वीन' के लिए हर तरफ से प्रशंसा बटोर रहीं अभिनेत्री कंगना रनौत की प्रतिभा के प्रभाव से सुपरस्टार आमिर खान भी अछूते नहीं हैं। लेकिन, आमिर ने जहां कंगना के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है, वहीं कंगना का कहना है कि उनका यही एक मात्र भावी लक्ष्य नहीं है। कंगना ने कहा कि भविष्य में आमिर के साथ काम करने की संभावना है, लेकिन अभी कुछ तय नहीं हैं।
कंगना ने शनिवार को क्रक्स स्टेशनरी के लांच के दौरान संवाददाताओं से कहा, "निश्चित तौर पर हम एक-दूसरे के साथ काम करना पसंद करेंगे। लेकिन मुझे नहीं लगता कि कलाकार होने के नाते हमारी यही एकमात्र प्राथमिकता है। हमारा उद्देश्य वह काम करना है, जो हमें रोमांचित करे और यदि ऐसा कोई मौका हमें मिलता है, तो यह बहुत अच्छी बात होगी। पर मुझे नहीं लगता कि यह मेरी प्राथमिकता है। फिलहाल यह मेरा लक्ष्य नहीं है।"
कंगना जल्द ही फिल्म 'रिवाल्वर रानी' में नजर आएंगी। फिल्म 25 अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है।
Tuesday, April 08, 2014 19:38 IST