बॉलीवुड महारानी दीपिका पादुकोण अब लाइफस्टाइल इंटरनेशनल की भी ब्रैंड अम्बेसडर बन गई है। लाइफस्टाइल ने मंगलवार को अपने घरेलू कपड़ों के ब्रांड 'मेलांगे ' के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया।
लाइफस्टाइल इंटरनेशनल के सहयोगी उपाध्यक्ष श्रीनिवासन राव ने को बताया, "घरेलू कपड़ों में पश्चिमी पहनावों का उपयोग बढ़ रहा है। इसलिए हमने अपने घरेलू कपड़ों के ब्रांड 'मेलांगे ' के लिए दीपिका पादुकोण को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। वह कंपनी की ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए पूरी तरह उपयुक्त हैं।"
ज्ञात हो तो वित्तवर्ष 2013-14 के दौरान मेलांगे की कुल आय 100 करोड़ रुपए रही, जबकि इसी अवधि में लाइफस्टाइल की कुल आय 2,500 करोड़ रुपए रही।
राव ने बताया, "हमें लोगों में 'मेलांगे' के प्रति आकर्षण दिख रहा है। हमें अगले वित्तवर्ष में इस ब्रांड की वृद्धि दर दोहरे अंकों में रहने की उम्मीद है। "
कंपनी अप्रैल के मध्य से दीपिका पादुकोण के साथ अपना विज्ञापन अभियान शुरू करेगी।
Wednesday, April 09, 2014 18:20 IST