Bollywood News


​​लाइफस्टाइल की ब्रांड एंबेसडर बनीं दीपिका पादुकोण

​​लाइफस्टाइल की ब्रांड एंबेसडर बनीं दीपिका पादुकोण
​बॉलीवुड महारानी दीपिका पादुकोण अब ​लाइफस्टाइल इंटरनेशनल ​की भी ब्रैंड अम्बेसडर बन गई है। लाइफस्टाइल ने मंगलवार को अपने घरेलू कपड़ों के ब्रांड ​'​मेलांगे ​'​ के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया।​

​ लाइफस्टाइल इंटरनेशनल के सहयोगी उपाध्यक्ष श्रीनिवासन राव ने को बताया, ​"​घरेलू कपड़ों में पश्चिमी पहनावों का उपयोग बढ़ रहा है। इसलिए हमने अपने घरेलू कपड़ों के ब्रांड ​'​मेलांगे ​'​ के लिए दीपिका पादुकोण को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। वह कंपनी की ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए पूरी तरह उपयुक्त हैं।​"

​ ज्ञात हो तो वित्तवर्ष 2013-14 के दौरान मेलांगे की कुल आय 100 करोड़ रुपए रही, जबकि इसी अवधि में लाइफस्टाइल की कुल आय 2,500 करोड़ रुपए रही। ​

​ राव ने बताया, ​"​हमें लोगों में 'मेलांगे' के प्रति आकर्षण दिख रहा है। हमें अगले वित्तवर्ष में इस ब्रांड की वृद्धि दर दोहरे अंकों में रहने की उम्मीद है। ​"​

​​ कंपनी अप्रैल के मध्य से दीपिका पादुकोण के साथ अपना विज्ञापन अभियान शुरू करेगी।​

End of content

No more pages to load