अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म '2 स्टेट्स' के प्रचार के लिए अलग-अलग शहरों की यात्रा में व्यस्त हैं। इसी के तहत कोलकाता पहुंची अलिया बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि कोलकाता उनका पसंदीदा शहर रहा है। आलिया ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, "हैलो कोलकाता। भारत में मेरे पसंदीदा शहरों में से एक। '2 स्टेट्स' आज (मंगलवार) पश्चिम बंगाल में है। आज कई सारे रोमांचक काम करने हैं।"
निर्देशक अभिषेक वर्मन की फिल्म '2 स्टेट्स' में आलिया ने एक तमिल युवती का किरदार निभाया है। अभिनेता अर्जुन कपूर इस फिल्म में सहकलाकार हैं।
Wednesday, April 09, 2014 18:57 IST