ऋतिक, रणवीर ही नही बल्कि आमिर खान ने भी करण जौहर की फ़िल्म 'शुद्धि' का प्रस्ताव ठुकरा दिया है और वो भी एक नही बल्कि दो-दो बार।
एक सूत्र के अनुसार, "ऋतिक के फ़िल्म को छोड़ने के बाद फ़िल्म की स्क्रिप्ट आमिर खान को भेजी गई थी। लेकिन फ़िल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद उन्होंने करण के इस प्रस्ताव को नकार दिया। इसके बाद उन्होंने रणवीर को फ़िल्म के लिए प्रस्ताव दिया, और उन्होंने भी संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए फ़िल्म का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया। इसके बाद करण ने फिर से आमिर को इसके लिए दोबारा सोचने के लिए प्रस्ताव भेजा।"
लेकिन इस बार भी आमिर खान ने इसके लिए मना कर दिया सूत्र के अनुसार, "आमिर ने पहले तो इस पर विचार के लिए थोडा सा समय माँगा लेकिन फिर यह कह कर प्रस्ताव ठुकरा दिया कि फ़िल्म की यह स्क्रिप्ट उनके लिए ठीक नहीं है। और फिर से बड़ी विनम्रता से फ़िल्म करने से इंकार कर दिया।
वहीं जब इस बारे में जानकारी को पुख्ता करने के लिए आमिर खान के वक्ता से बात की गई तो उन्होंने इस बात से ही इंकार कर दिया कि आमिर को करण ने 'शुद्धि' के लिए प्रस्ताव दिया है। वहीं करण से इस बारे में बातचीत नहीं हो पाई है।
Thursday, April 10, 2014 17:31 IST