अभिनेत्री आलिया भट्ट अपने फिल्मकार पिता महेश भट्ट के निर्देशन में काम करने के लिए तड़प रही है। अभी तक दो फिल्मों में अभिनय करने वाली आलिया को उम्मीद है कि एक दिन वह उनके लिए पटकथा लिखेंगे और फिल्म का निर्देशन भी करेंगे। यह पूछे जाने पर कि उनके पिता उन्हें लेकर फिल्म का निर्देशन कब करेंगे? उन्होंने कहा, "मेरे पास भी यही सवाल है, लेकिन यकीनन ऐसा होगा। यह सही समय पर होगा।"
आलिया ने कहा, "यह 'आशिकी 2' सरीखी फिल्म होगी, जो याद की जाएगी। मैंने कई बार उन्हें मनाने का प्रयास किया, वह निश्चित रूप से मेरे लिए पटकथा लिखेंगे।"
मशहूर फिल्मकार भट्ट को 'सारांश', 'अर्थ' और 'नाम' सरीखी फिल्मों के लिए सराहा गया है। उन्होंने वर्ष 1989 में स्वयं निर्देशित फिल्म 'डैडी' से अपनी बड़ी बेटी पूजा भट्ट को लांच किया था और बाद में उनके 'साथ दिल है कि मानता नहीं' और 'जख्म' सरीखी सफल फिल्में बनाईं।
लेकिन 'कारतूस' (1999) फिल्म के बाद उन्होंने निर्देशन को अलविदा कह दिया। वह अब फिल्में बनाते हैं और अपने बैनर 'विशेष फिल्म्स' तले नई प्रतिभाओं को लांच करते हैं।
Thursday, April 10, 2014 17:45 IST