दीपिका पादुकोण की फ़िल्म फाइंडिंग फैनी इस साल 4 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है। पिछले साल चार ज़बरदस्त हिट फिल्में देने के बाद दीपिका इस साल की पहली रिलीज़ को लेकर ख़ासा उत्साहित हैं।
इस साल की पहली रिलीज़ होने के साथ साथ एक और बात है जिसकी वजह से दीपिका दुगनी उत्साहित हैं। असल में 2012 में आई उनकी फ़िल्म कॉकटेल भी जुलाई (12 जुलाई) में ही रिलीज़ हुई थी। कॉकटेल दीपिका के लिए कई मायनों में ख़ास फ़िल्म है। फ़िल्म में उनके किरदार वेरोनिका को एक अलग ही पहचान मिली थी और काफी सराहना भी मिली थी।
यही नहीं फाइंडिंग फैनी का निर्देशन होमी अडाजानिया ने किया है, जिन्होंने कॉकटेल का भी निर्देशन किया था। दीपिका इस वजह से खुश हैं कि उनकी फाइंडिंग फैनी भी उसी महीने में रिलीज़ होने वाली है। उनके लिए ये लकी है।
Friday, April 11, 2014 13:17 IST