हाल ही में एक पेशेवर कबड्डी लीग प्रो-कबड्डी की जयपुर फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने की घोषणा कर चुके अभिनेता-निर्माता अभिषेक बच्चन ने खेल आधारित एक फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है। अभिषेक ने आईएएनएस को बताया, "मेरा सपना खेल आधारित फिल्म बनाने का है। भारत में हमने फिल्मों की खेल शैली के साथ न्याय नहीं किया है। अमेरिका फिल्मों के माध्यम से खेलों को बढ़ावा देकर अच्छा काम कर रहा है।"
अभिषेक और उनके पिता अभिताभ बच्चन खेलों के बड़े प्रेमी है। दोंनों को फुटबाल और क्रिकेट पसंद है।
फिल्म के लिए उनके दिमाग में किसी आइडिया के बारे में पूछने पर अभिषेक ने कहा, "अभी ऐसा कुछ नहीं है। लेकिन मैं इस पर काम करना पसंद करूंगा।"
Sunday, April 13, 2014 19:35 IST