Bollywood News


अब 'यंगिस्तान' का भी सीक्वल

अब 'यंगिस्तान' का भी सीक्वल
फिल्म निर्माता वाशु भगनानी और नवोदित फिल्म निर्देशक सैयद अहमद अफजल बहुत खुश हैं। उनकी राजनीतिक विषय पर आधारित फिल्म 'यंगिस्तान' को मिली जबर्दस्त प्रतिक्रिया ने उन्हें फिल्म का सीक्वल बनाने के लिए प्रेरित किया है।

​ अफजल ने कहा, "हां, हमारे पास 'यंगिस्तान 2' के लिए कहानी है और 'यंगिस्तान' को मिली प्रतिक्रिया देख रहे हैं। हम इसे लेकर आगे बढ़ेंगे।"

​ अपने परिवार में पहले फिल्मकार अफजल ने कहा, "यंगिस्तान' के आखिर में जैकी भगनानी का किरदार प्रधानमंत्री बन जाता है। लेकिन वास्तविक मजा तो उसके बाद शुरू होता है। उनके पद की शपथ लेने के बाद क्या होता है? वह अपने पद के दबाव को कैसे संभालते हैं? मेरे ख्याल से इस बारे में बताने के लिए एक बहुत बड़ी कहानी इंतजार कर रही है।" वाशु का कहना है कि फिल्म का सीक्वल बनाना हमेशा उनकी योजना का हिस्सा था।

​ उन्होंने कहा, "हमें देशभर से उत्साहजनक रिपोर्ट मिल रही हैं। हमारी शुरुआत से ही 'यंगिस्तान' का सीक्वल बनाने की योजना थी। पहले भाग की सफलता ने कहानी आगे ले जाने का आत्मविश्वास और बढ़ाया है।"

​ उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद थी कि एक युवा गैर-राजनीतिक भारतीय की कहानी कहीं न कहीं इस चुनावी माहौल में लोगों का दिल छू लेगी। मेरे ख्याल से हम सफल रहे।"

End of content

No more pages to load