वैसे तो सेलेब्रिटीज़ के एमएमएस और वीडियो लीक होना कोई नई बात नहीं है। आए दिन किसी ना किसी से जुडी ऐसी खबरें आती ही रहती है। लेकिन अगर बात संजय दत्त जैसे अभिनेता की हो तो मामला कुछ ज्यादा ही गंभीर हो जाता है। हाल ही में उनका भी एक वीडियो लीक हुआ है जिसमें वह बॉलीवुड के बाकी कलाकारों के बारे में बात कर रहे है।< br/>
एक सूत्र का कहना है, "जब संजू बाबा पैरोल पर बाहर थे तो उन्होंने अपने घर पर ही एक डिनर का कार्यक्रम बनाया था। इसी दौरान वह अपने पूरे मूड में दिखे। तो उन्होंने गिटार बजाना और कुछ रैप सांग गाना शुरू कर दिया। कहा जा रहा है कि इस दौरना उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के अपने दूसरे दोस्तों के साथ बात करना शुरू कर दिया। लेकिन साथ ही वह सब एक वीडियो में भी रिकॉर्ड हुआ था जो अब सामने आ गया है।"
अगर सूत्रों का यकीन किया जाए तो, अभिनेता रणबीर कपूर, वरुण धवन भी वह सितारे थे जो उस समय पार्टी में मौजूद थे। हालाँकि इस बारे में वरुण से तो बात नहीं हो पाई है। लेकिन उनके करीबी एक सूत्र का कहाँ है कि वरुण इस घटना में पूरी तरह से शामिल नहीं है। यहाँ तक कि संजय दत्त उनके लिए परिवार के एक सदस्य के जैसे है।
Wednesday, April 16, 2014 15:45 IST