करण जौहर की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'उंगली' जिसका निर्देशन रेंसिल डीसिल्वा कर रहे है इसके प्रदर्शन की तारीख को 7 नवंबर तय कर लिया गया है। अब से पहले 'कुर्बान' फिल्म बना चुके निर्देशक की इस फिल्म में इमरान हाशमी, कंगना रनोत और संजय दत्त ने अभिनय किया है।
करण ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर पर दी है। उन्होंने लिखा है, 'धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'उंगली' सात नवंबर 2014 को प्रदर्शित होगी।'
जहाँ पहले सम्भावना थी कि यह फिल्म मई में प्रदर्शित होगी अब, इसे साजिद नाडियावाला की 'हीरोपंथी' के साथ टकराव से बचाने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।
'हीरोपंती' के चलते करण ने बदली 'उंगली' की तारीख
Wednesday, April 16, 2014 16:03 IST


