Bollywood News


'हीरोपंती' के चलते करण ने बदली ​'उंगली'​ की तारीख

'हीरोपंती' के चलते करण ने बदली ​'उंगली'​ की तारीख
करण जौहर की ​​कॉमेडी-ड्रामा फिल्म​ 'उंगली' ​जिसका निर्देश​न रेंसिल डीसिल्वा ​कर रहे है इसके प्रदर्शन की तारीख को 7 नवंबर तय कर लिया गया है। ​अब से पहले 'कुर्बान' फिल्म बना चुके​ निर्देशक की इस फिल्म में इमरान हाशमी, कंगना ​रनोत और संजय दत्त ने अभिनय किया है। ​

​ ​करण ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर पर ​ दी है। उन्होंने​ लिखा है, 'धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'उंगली' सात नवंबर 2014 को प्रदर्शित होगी।'​

​ ​जहाँ पहले सम्भावना थी कि यह फिल्म मई में प्रदर्शित होगी अब, इसे साजिद नाडियावाला की 'हीरोपंथी' के ​साथ टकराव से बचाने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।

End of content

No more pages to load