Bollywood News


सुना जेनेलिया: फिर रोमांस करेंगे रितेश और जैकलीन

सुना जेनेलिया: फिर रोमांस करेंगे रितेश और जैकलीन
​इस से पहले रितेश देशमुख और जैकलीन फर्नांडिस ने फिल्म 'अलादीन'​ (2009) और 'जाने कहाँ से आई है' (2010) जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है। लेकिन दोनों एक बार फिर से एक साथ फिल्म 'बंगीस्तान' में काम करेंगे।

​मजेदार बात ये है कि ​दोनों के लिंक-अप भी थे और उसी टाइम यह भी खबर थी कि जैकलीन रितेश और जेनेलिया के बीच लड़ाई का कारण बनी है।

​वहीं जब जैकलीन ने रितेश की शादी में अपने कथित प्रेमी साजिद खान के साथ शिरकत की थी तो सभी की भवें उन्हें देख कर टेढ़ी हो गई थी। ​लेकिन अब दोनों के एक साथ फिर से काम करने की खबर आ रही है तो देखना है कि जेनेलिया इस पर कैसी प्रतिक्रिया देती है।

End of content

No more pages to load