सिने-स्टार अमिताभ बच्चन और 'रांझणा' स्टार धनुष आर बाल्की की अगली फिल्म की शूटिंग के लिए गोवा के लिए रवाना हो गए है। जहा बिग बी जया और अभिषेक के साथ मुंबई के एयर पोर्ट पर देखे गए, वहीं धनुष ने भी अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है।
धनुष ने ट्वीट किया है, "आर बाल्की की फिल्म के लिए गोवा के लिए रास्ते में वीआईपी बैकग्राउंड स्कोर"
Monday, April 21, 2014 14:41 IST