Bollywood News


अब विज्ञापन के लिए रैपर बने रणवीर

अब  विज्ञापन के लिए रैपर बने रणवीर
​बेहद विश्वासी और हर वक़्त ऊर्जावान रहने वाले रणवीर सिंह ​ने जहाँ अभी तक अपने अभिनय का जलवा दिखाया है वहीं अब वह ​एक आगामी ​विज्ञापन में अपनी गायकी का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। ​

​ ​यह ​​28 वर्षीय ​'​गुं​​डे​'​ स्टार ​ जिस विज्ञापन में काम करने जा रहे है वह है ​डयूरेक्स​, जिसके वह ​ब्रैंड एंबैसड ​​र​ बनने जा रहे है। इसे 23 अप्रैल को लॉन्च ​किया जाएगा। ​

​ रणवीर ने ​इसकी जानकारी देते हुए कहा, ​"​मैं साढ़े तीन साल से हिन्दी फिल्म उद्योग का हिस्सा रहा हूं, मैंने कई लुभावने ऑफर ठुकराए हैं। और अब, अंतत: विश्व के अग्रणी ब्रैंड डयूरेक्स के लिए कमर्शियल कर रहा हूं। मैं इस अभियान के जरिए सुरक्षित सेक्स को भी बढ़ावा दूंगा और इस बारे में ​​ जागरुकता फैलाउंगा।​"​​

​ फिलहाल ​वह ​परिणीति चोपड़ा के साथ नई फिल्म 'किल दिल' की शूटिंग में व्यस्त है।

End of content

No more pages to load