इमरान खान और इलियाना डिक्रूज अब एक साथ एक ही फिल्म में दिखेंगे। लेकिन इस फिल्म का जो शीर्षक है वो इतना अजीबो गरीब है कि उसे सामान्य तौर पर लेना बेहद असहज और भद्दा है।
इमरान खान जो फ़िलहाल पितृत्व विराम पर है। इसके बाद वह अपनी अगली फिल्म, जिसका नाम 'साली कुतिया' है की शूटिंग जुलाई से शुरू करेंगे। इस बार इमरान ने किसी भी फिल्म को साइन करने में काफी समय लिया है इसलिए उम्मीद है कि उन्होंने फिल्म को चुनने में भी काफी समय लगाया होगा।
Tuesday, April 22, 2014 16:16 IST