रणवीर सिंह और परिणीति चौपडा अपनी फिल्म 'किल दिल' की शूटिंग में जुट गए है। शूट के दौरान जब दोनों को देखा गया तो रणवीर और परिणीति घोड़े पर बैठे है, लेकिन परिणति बेहद असहज सी लग रही है।
जिसका कारण शायद उनकी टाइट ड्रेस भी हो सकता है। यह शायद अली की फिल्म है, जिसके लिए दोनों को लवासा में शूट करते हुए देखा गया।
Tuesday, April 22, 2014 16:16 IST