फिल्म '2 स्टेट्स' में अर्जुन कपूर के एक ऐसे पिता का किरदार निभाने वाले रोनित रॉय का मानना कि वह किरदार वह उनके लिए ना के ही बराबर था वह उन्होंने करण जौहर के कहने पर किया है। लेकिन इस किरदार के लिए उन्हें जो प्रतिक्रिया मिल रही है उसके लिए उन्होंने सोचा भी नहीं था।
रोनित ने अपने ट्वीटर पर पोस्ट किया है, "और मुझे लगता है कि मैंने फिल्म की ही नहीं है, यह सब करण जौहर के चलते मैंने किया है। इसका श्रेय उन्हीं को जाता है।"
वह आगे लिखते है, "'2 स्टेट्स' में मेरे अभिनय को लेकर जो तारीफें मुझपर बरस रही है, उसके लिए मैं अभिभूत हूँ। आप सभी का बहुत धन्यवाद। वाह! कभी नहीं सोचा था। इतनी शानदार प्रतिक्रिया! आपका उचित धन्यवाद नहीं कर पाउँगा।"
'2 स्टेट्स' ना चाहते हुए, करण के कहने पर की: रोनित रॉय
Tuesday, April 22, 2014 16:17 IST


