Bollywood News


राजा नटवरलाल का ट्रेलर ईद के मौके पर 'किक' के साथ होगा रिलीज

राजा नटवरलाल का ट्रेलर ईद के मौके पर 'किक' के साथ होगा रिलीज
हिटमैन हाश्मी के फैंस काफी लम्बे अर्से से अपने पसंदीदा एक्टर की एक झलक पाने को बेक़रार है और आखिरकर राजा नटवर लाल इस फिल्म के ट्रेलर से सभी फैंस इमरान हाश्मी की झलक देख पाएंगे।

यू टीव्ही की राजा नटवरलाल इस फिल्म को निर्देशक कुणाल देशमुख ने निर्देशन किया है और यह ट्रेलर ईद पर प्रदर्शित हो रही सलमान खान की फिल्म किक के साथ रिलीज होगा। इस फिल्म में इमरान हाश्मी के अलावा परेश रावल, हुमैमा मालिक तथा के के मेनन जैसे कलाकार है , राजा नटवरलाल की शूटिंग मुंबई,धर्मशाला और केप टाउन में की गयी है,बॉलीवुड के इस डार्क हॉर्स के इस अवतार लो पहले कभी इस अवतार में देखा नहीं होगा।

इमरान हाश्मी या हिटमैन हाश्मी को उनके हिट्स के लिए जाने जाते है और इमरान ने समय समय पर साबित भी किया है, अगर इस फिल्म का पोस्टर देखे तो बेहद ही आकर्षक है और यह सभी को पसंद आएगा और शायद जल्द ही इमरान की टोपी में एक और पंख जुड़ जायेगा।

फिल्म मर्डर और और उसक सीक्वल,जन्नत, राज २ और डर्टी पिक्चर के बाद इमरान हाश्मी को हीरो ऑफ़ द मास्सेस के तौर पर पहचान बना ली है और यह मुकाम बॉलीवुड में कुछ ही लोगो ने हासिल किया है वे अब बॉक्स ऑफिस के फेवरट बन गए है,क्यूंकि बड़ी बजट की फिल्मो के साथ ही छोटी बजट की उनकी फिल्मो ने अच्छा पैसा कमाया है, मर्डर ने कुल ५८ करोड़ कमाए जब की वह फिल्म १९ करोड़ में बानी थी,जन्नत ने ५ हफ्तों में ३२,४७,००,००० कमाए और मर्डर २ ने पहले हफ्ते में ३६.५ करोड़ कमाए थे और राज २ ने ३० करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था और यह इंडिया में बनी किसी भी होर्रेर फिल्म से ज्यादा था।

End of content

No more pages to load