वीडियो जॉकी एंडी और बाल प्रतिभा अक्षत सिंह के डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 7' में प्रतिभागिता करने की संभावना है। फिलहाल दोनों की ओर से इसके लिए हामी भरना बाकी है, लेकिन एक सूत्र का कहना है कि वह शो के नए संस्करण के लिए जल्द हाजिर होंगे। शो कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा।
एंडी ने टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस-साथ 7' की लोकप्रियता बढ़ाई थी, वहीं अक्षत सिंह 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के मंच पर अपने नृत्य की बदौलत सुर्खियों में आए। यही नहीं, आठ वर्षीय अक्षत अमेरिकी टॉक शो 'द एलेन डीजेनेरेस शो' की शूटिंग के लिए लॉस एंजेलिस भी गए थे।
'झलक दिखला जा' के आगामी संस्करण में भाग लेने वाली अन्य हस्तियों में पूरब कोहली, मौनी रॉय और करण टकर का नाम शामिल है।
Wednesday, April 23, 2014 18:01 IST