जाहिर है कि नरगिस ने लॉस एंजेलिस में कुछ संजीदा एक्शन दृश्य किए।
अपनी भूमिका और फिल्म के बारे में नरगिस ने कहा, "मैं नहीं जानती कि क्यों कुछ भारतीय समाचारपत्रों ने लिखा कि मैंने ज्यूड लॉ के साथ शूटिंग की। जबकि मैंने ऐसा नहीं किया। वह फिल्म में हैं, लेकिन मैंने अब तक उनके साथ शूटिंग तो नहीं की।"
नरगिस को पॉल फीग के साथ काम करना अच्छा लगा।
उन्होंने कहा, "उन्होंने 'ब्राइड्समेड' और 'हीट' फिल्म का निर्देशन किया है। वह काम करने के लिहाज से अद्भुत हैं। मुझे काम के सिलसिले में करीब एक सप्ताह के लिए जाना पड़ा। मैं आपसे अपनी भूमिका के बारे में इतना कहूंगी कि यह मारधाड़ से भरपूर है।"
नरगिस कहती हैं कि बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों एकदम जुदा अनुभव हैं। उन्होंने कहा, "मैं यह नहीं कह रही हूं कि पहला दूजे से बेहतर है। मैं दोनों का लुत्फ उठाती हूं। लेकिन बॉलीवुड की तुलना में हॉलीवुड ज्यादा व्यवस्थित है।"
नरगिस उनकी बॉलीवुड फिल्म 'मैं तेरा हीरो' के सफल होने की सुखद खबर के साथ हॉलीवुड से लौटीं।
वहीं, हर कोई टॉक शो 'कॉफी विद करण' में नरगिस द्वारा अपने फूले हुए गालों पर की गई टिप्पणी पर टिप्पणी कर रहा है।
नरगिस ने कहा, "'मैंने कहा कि स्पैनिश में नरगिस का मतलब उभरा हुआ गाल होता है। इसलिए मेरा नाम कई चुटकुलों का निशाना बन चुका है। मैं, मेरे नाम के बारे में होने वाले चुटकुलों या उपहासों की आदी हूं।"
नरगिस को लगता है कि खुद को गंभीरता से न लेना बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा, "स्वयं का मजाक उड़ाने में समर्थ होना बहुत जरूरी है। मुझे नहीं लगता कि यहां ऐसा करने वाले बहुत ज्यादा लोग हैं..आखिर में मुझे भी लोगों की, मेरे बारे में जो सोच है उससे फर्क पड़ता है। मैं भी इंसान हूं।"