चुलबुली अभिनेत्री एवलिन शर्मा के पास फिल्म 'मैं तेरा हीरो' के निर्देशक डेविड धवन के बारे में कहने के लिए सिर्फ और सिर्फ अच्छी बातें हैं। हाल में रिलीज हुई 'मैं तेरा हीरो' में एवलिन के साथ साथ वरुण धवन, इलियाना डीक्रूज और नरगिस फाखरी भी हैं।
एवलिन ने डेविड धवन के बारे में कहा, "वह बहुत अच्छे हैं। उन्होंने सेट पर हमेशा सबको सहज करने की कोशिश की।"
भारतीय मूल की जर्मन अभिनेत्री एवलिन को हाल में 'डंक' फिल्म में उनकी पहली नायिका प्रधान भूमिका दी गई और वह इसका लुत्फ उठा रही हैं।
डेविड सर बहुत अच्छे हैं : एवलिन
Wednesday, April 23, 2014 18:11 IST


