इस कार्य के लिए सोनम दिल्ली पहुंची तथा वहा पर वंचित बच्चो से मिली तथा बच्चो द्वारा बनाये गए कालकृतियो को देखा और सरहाया। रूबल नागी कहती है"में सोनम की बहुत ही शुक्रगुजार हु की वे जो सपोर्ट कर रही है। हम बहुत उत्साही थे क्यूंकि बच्चो की मेजबानी कर रहे थे और बच्चे बहुत ही खुश थे , और साथ ही चींग विग और जूही सिंह का शुक्रिया किये बिना बात पूरी नहीं हो सकती क्यूंकि उनका प्यार और सपोर्ट संस्था को हमेशा मिलते रहा है।
इसी अवसर पर सोनम कपूर ने कहा" में रूबल को सलाम करती हु के वे जो इन बच्चो को एक प्लेटफार्म दे रही है उनकी कला को प्रोहत्सान दे रही है यह सब सराहनीय है। रूबल नागी आर्ट फाउंडेशन यह बहुत ही बढ़िया काम कर रहा है और यह मेरे लिए फक्र की बात है की में बच्चो को प्रोहत्साहन देने यहाँ आयी।