Bollywood News


फिर एक हुए तपस्या और वीर

फिर एक हुए  तपस्या और वीर
कुछ दिनों पहले खबर आइ थी कि छोटे पर्दे के कलाकारों रश्मि देसाई और नन्दीश संधु के बीच मे भारी मतभेद आ गये हैं और इसके चलते दोनो की जल्द होने जा रही शादी भी खतरे में आ गई है। लेकिन अब ये सब बातें पुरानी हो गई है और दोनो फ़िर से एक हो गए है।

कहा जा रहा है कि सोमवार को दोपहर बाद नन्दीश 'उतरन' के सेट पर पहुंचे जहां रश्मि शूट कर रही थी। इसके बाद दोनों ने साथ में लन्च भी किया और खूब बातें भी की।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, "इन्हें आमने-सामने आपस में बात करते देख सभी दंग रह गए। लगता है कि दोनों के बीच अब सबकुछ ठीक हो गया है। रश्मि और नन्दीश ने हाल ही में एक विज्ञापन के लिये भी साथ में शूट किया है।

End of content

No more pages to load