कुछ दिनों पहले खबर आइ थी कि छोटे पर्दे के कलाकारों रश्मि देसाई और नन्दीश संधु के बीच मे भारी मतभेद आ गये हैं और इसके चलते दोनो की जल्द होने जा रही शादी भी खतरे में आ गई है। लेकिन अब ये सब बातें पुरानी हो गई है और दोनो फ़िर से एक हो गए है।
कहा जा रहा है कि सोमवार को दोपहर बाद नन्दीश 'उतरन' के सेट पर पहुंचे जहां रश्मि शूट कर रही थी। इसके बाद दोनों ने साथ में लन्च भी किया और खूब बातें भी की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, "इन्हें आमने-सामने आपस में बात करते देख सभी दंग रह गए। लगता है कि दोनों के बीच अब सबकुछ ठीक हो गया है। रश्मि और नन्दीश ने हाल ही में एक विज्ञापन के लिये भी साथ में शूट किया है।
फिर एक हुए तपस्या और वीर
Thursday, April 24, 2014 17:01 IST
