कंगना रनोत की फ़िल्म 'रिवॉल्वर रानी' के निर्देशक साई कबीर की यह ऐसी फ़िल्म है जिस से वह सिने-स्क्रीन पर अपनी शुरुआत कर रहे है।लेकिन यह उनके निर्देशन में बनने वाली पहली फ़िल्म नही है।
उनकी पहली फिल्म है 'केमिस्ट्री' जिसे उन्होंने श्रेयस तलपडे, तनीषा मुखर्जी और सोहा अली खान के साथ मिलकर बनाया था। लेकिन उस फिल्म के निर्माण मे निर्माताओं के बीच मतभेद होने के कारण फ़िल्म सिने-स्क्रीन तक पहुँच ही नही पाई।
एक साल पहले लगभग पूरी हो चुकी इस फ़िल्म के बारे मे जानकारी रखने वाले एक सूत्र का कहना है, "हालांकि फिल्म पूरी हो चुकी है। लेकिन यह निर्माताओं के बीच मतभेद होने के कारण जिनमें श्रेयस भी इसके सह-निर्माता है, उन्होंने फ़िल्म को प्रदर्शित करने की भी कोशिश की लेकिन कोई फायदा नही हो सका।
हालाँकि साई को इस से पहली से ही फिल्मों का अनुभव है क्योंकि वह 'लम्हा' (2010) और 'किस्मत कनेक्शन' (2008) जैसी फिल्मों की कहानी भी लिख चुके है।
'केमिस्ट्री' एक रोमांटिक कॉमेडी है, जो एक महत्वकांक्षी लड़की और साधारण लडके बीच की कहानी है। मजेदार बात ये है कि यह श्रेयस की कुणाल के साथ अच्छी दोस्ती ही थी जो 'गोलमाल' से बनी थी कि इस फ़िल्म में सोहा को कास्ट किया गया।
Thursday, April 24, 2014 17:01 IST