फिल्म प्रेमियों के लिए शुक्रवार का दिन तीन-तीन फिल्मों की रिलीज की सौगात लेकर आया है। इन तीन फिल्मों में नवोदित फिल्म निर्देशक साईं कबीर की 'रिवॉल्वर रानी', सुभाष घई की 'कांची' और कौशिक घटक निर्देशित 'सम्राट एंड कंपनी' शामिल हैं। हिंदी फिल्म प्रेमियों के पास आज सिनेमा घरों में देखने के लिए तीन-तीन फिल्में हैं। इनमें सबसे चर्चित कंगना रनौत एवं वीर दास अभिनीत हास्य फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' है। इस फिल्म के संबंध में कंगना ने कहा था कि इसे देखने के बाद उनसे कोई भी शादी नहीं करेगा। यही नहीं उनकी नजर में यह रिलीज से पूर्व ही हिट हो चुकी है।
वहीं, रोमांच से भरपूर 'सम्राट एंड कंपनी' में अभिनेता राजीव खंडेलवाल नजर आएंगे। तीसरी फिल्म 'कांची' से नवोदित अभिनेत्री मिष्टी और कार्तिक आयर्न अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं। फिल्म में ऋषि कपूर और मिथुन चक्रवर्ती भी मुख्य भूमिका में हैं।
Saturday, April 26, 2014 17:27 IST