गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता इस समय अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित टेम्पा बे में अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म एकेडमी (आइफा) में शिरकत करने पहुंचे हैं।
सुनीता ने कहा, "नर्मदा लंबे समय से बॉलीवुड में आने की तैयारी कर रही है।" यह पूछे जाने पर कि नर्मदा का फिल्मों में पदार्पण कब होगा, उन्होंने कहा, "बीते तीन सालों में वह 30 फिल्मों के प्रस्ताव ठुकरा चुकी हैं। वह गोविंदा शैली की फिल्मों में काम करना चाहती है। वह हास्य फिल्में करना चाहती है। अभी कई लोगों से बात हो रही है, देखें क्या होता है।"
सुनीता ने आगे कहा, "नर्मदा दबाव में काम नहीं करना चाहती। हां एक फिल्मस्टार की बेटी होने के नाते उससे बड़ी अपेक्षाएं रखी जाएंगी और उसके पिता से उसकी तुलना की जाएगी।"
गोविंदा की जिंदगी की गाड़ी में एक मजबूत पहिए की तरह साथ देने वाली उनकी पत्नी ने कहा कि गोविंदा अपनी फिल्मों के लिए उनसे सलाह जरूर लेते हैं।
उन्होंने कहा, "किसी भी फिल्म के लिए हामी भरने से पहले वह मेरी राय लेते हैं और यदि फिल्म की कहानी मुझे पसंद नहीं आती, वह फिल्म नहीं करते। मैं घर पर मालकिन हूं। हमारी शादी को 30 साल हो चुके हैं और हमने साथ में काफी अच्छा समय बिताया है। वह बेहतरीन पति, पिता और बेटे हैं।"