मनोज बाजपेयी 25 दिनों के शूट के बाद जब अपने घर पहुंचे तो वह घर का दरवाजा खोलते ही सकते में आ गये। उन्होंने जैसे ही घर का दरवाजा खोला उनका पूरा घर पानी में डूबा था। घर में पानी रिसने के चलते उनके घर का एलिवेटर भी ख़राब हो गया और इसका नतीजा यह हुआ कि उन्हें इसका भारी जुर्माना भरना पड़ा।
एक सूत्र के अनुसार, " मनोज के घर में पानी के रिसने के कारण एलिवेटर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। अब इसके लिए मनोज को सोसाइटी को इसका जुर्माना भी भरना पड़ा।
जब इस बारे में जानकारी मनोज से संम्पर्क किया गया तो उन्होंने इस जानकारी को पुख्ता किया, "हाँ क़ानूनी तौर पर स्थाई निवासी के तौर पर सोसाइटी ने मुझसे इसका जुर्माना भरने के लिये कहा। मैं इस नुकसान की भरपाई करूँगा।"
एक प्रत्यक्षदर्शी घटना के बारे में बताता है, "रेफ्रिजरेटर की ओर जाती हुई ए क पाइप उठी हुई थी और यह पानी रिसने का कारण बना। जब घर का दरवाजा खोला तो हमने देखा कि घर पूरी तरह से बिखरा हुआ था। घर की हर चीज पानी में भीग गई थी। भगवान का शुक्र है कि कोई दुर्घटना नही घटी।
Monday, April 28, 2014 16:05 IST