आयुष्मान खुराना खुद गायक है, फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ अपनी आवाज भी देते है। लेकिन आजकल वह जिस गाने को गुनगुनाते दिख रहे है, वह है सनी लियोन पर फिल्माया गाना 'बेबी डॉल मैं सोने की'।
आज कल वह अपनी फ़िल्म 'दम लगा के' की शूटिंग कर रहे है और इसी फ़िल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान जिसे कोर्टरूम में शूट किया जा रहा था। उन्होंने इस गाने को अपने ही अंदाज में गाया।
Tuesday, April 29, 2014 16:47 IST