द एलन डे जेनेरेस द्वारा एपिक ऑस्कर सेल्फ़ी में खुद की ग्रुप फ़ोटो के बाद अब एक और ग्रुप फोटो क्लिक हुए है और इस बार इस फोटो को क्लिक किया है शाहिद कपूर ने।
शाहिद ने यूएस के ताम्पा शहर में आयोजित आईफा पुरस्कार 2014 में अपनी एक ग्रुप फोटो को खुद क्लिक किया है। इस फोटो में शाहिद ने एक हाथ में कैमरा और दूसरे में लुंगी पकड़ी है, और वह फोटो खींचते नजर आ रहे है।
शाहिद के अलावा इस फोटो में और जो जो अभिनेता शामिल है उनमें केविन स्पेसी, फरहान अख्तर, सोनाक्षी सिन्हा, अनिल कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा और लव सिन्हा है।
Tuesday, April 29, 2014 16:50 IST