अभिनेत्री-गायिका सोफी चौधरी मौन रहने का लुत्फ उठा रही हैं, इसका श्रेय उन्हें आवाज को आराम देने की सलाह को जाता है। सोफी ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, "वाह! मुझे न बोले 46 घंटे हो चुके हैं। आवाज को आराम दे रही हूं। अच्छी बात यह है कि मौन रहने की तकनीक में सुधार हो रहा है।"
'शादी नंबर 1' फिल्म में अभिनय कर चुकीं सोफी साथी अभिनेत्री नेहा धूपिया और सोहा अली खान के साथ रात में खेलने की भी योजना बना रही हैं।
Tuesday, April 29, 2014 16:54 IST