फिल्मकार कुनाल कोहली टेलीविजन पर अपना करियर शुरू कर चुके हैं और पूर्व में रियलिटी शो के निर्णायक भी रह चुके हैं। वह अब टेलीविजन पर नया शो लेकर लौटे हैं।
वह एनडीटीवी चैनल पर एक टैलेंट हंट शो के निर्णायक होंगे।
टेलीविजन के साथ अपने नए रिश्ते पर रोशनी डालते हुए कोहली कहते हैं, "मैं हर कार्यदिवस पर रात नौ बजे 'टिकट टू बॉलीवुड' में दिखने जा रहा हूं। मैं शो पर मुकेश छाबरिया और महिमा चौधरी के साथ निर्णायक रहूंगा। यह एनडीटीवी प्राइम पर एक टैलेंट हंट शो है। हम एक महिला और एक पुरुष स्टार उम्मीदवार ढूंढने की उम्मीद से काम कर रहे हैं।"
उनका यह कहना है कि दोनों विजेता एक फिल्म में भी नजर आएंगे।
टेलीविजन से अपने जुड़ाव के बारे में कोहली कहते हैं, "टेलीविजन पर लौटना काफी स्फूर्तिदायक है।"
उन्होंने कहा, "मैं घर पर होने जैसा महसूस करता हूं..इस तरह का शो आपको अपने प्रशंसकों और उन युवकों से जुड़ने का मौका देता है, जिनकी इच्छा मनोरंजन उद्योग का हिस्सा बनने की है।"
फिल्मकार का मानना है कि फिल्मकार के लिए टेलीविजन पर दिखना फायदेमंद है।
उन्होंने कहा, "टेलीविजन आपको प्रसिद्धि देता है। यह आपको देशभर के समारोहों में एक सेलिब्रिटी अतिथि के रूप में भी आमंत्रित कराता है। तो एक मुनाफे के रूप में आपको देशभर की यात्रा करने को मिलती है।"
Wednesday, April 30, 2014 18:01 IST