विद्या की तबीयत और प्रेग्नेंसी को लेकर कुछ समय से काफी चर्चा चली आ रही है। यही चर्चा एक बार फिर से शुरु हो गई है क्योंकि विद्या हाल ही में यूएस में हुए आईफा पुरुरस्कार समरोह से नदारद दिखी। समारोह में ना आने का बहाना उन्होंने अपनी खराब तबियत बताया।
यही नहीं इसके साथ ही यह भी चर्चा है कि क्या इस बार वह ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव में भी भाग नही लेंगीं। जबकि वह इस इवेंट की स्थापना (2012) से लेकर अब तक इसकी एम्बेसडर भी रही है।
सूत्रों के अनुसार, "जब सुजॉय घोष की फ़िल्म को विद्या ने छोड़ा तो इसके पीछे उनके प्रेंग्नेंट होने की वजह खबरों में थी। लेकिन इसके बाद विद्या ने इस खबर के सच होने से इंकार कर दिया था। वहीं इस महीने मार्च में वह इंटर-सिटी प्रोमोशन इवेंट के लिये यूएस चली गई थी। हालाँकि उसके ठीक एक दिन पहले फ्लोरिडा में जाने से मना करते हुए उन्होंने अस्वस्थ होने का कारण बताया था।"
इस समारोह के मुंबई प्रतिनिधि के एक वक्ता का कहना है, "विद्या समारो से पहले ही वापिस आ चुकी थी। वह मार्च में इसके लॉन्च के मौके पर मेलबर्न जा चुकी थी। इस समारोह का उद्धघाटन अमिताभ बच्चन द्वारा किया जाएगा।
मजेदार बात ये है कि ने इस से पहले 2012 और 2013 में इस समारोह में और भी बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ भाग लिया था।
Wednesday, April 30, 2014 18:29 IST