दादा साहेब फालके एकाडेमी अवार्ड २०१४ में जीतेन्द्र ,जूही चावला ,फरहान अख़्तर ,कपिल शर्मा ,गौतम रोड़े ,हिना खान ,बरखा रॉय ,राजीव रुइया और सुनिधि चौहान को सम्मानित किया गया। इस अवार्ड को देने महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकर नारायणन आये। संचिति सकट ,स्वरुप भालवंकर ,अलिकुली ने परफॉर्म किया।
अवार्ड में सावन कुमार टाक ,नीना जालान ,जागरण प्रोडक्सन के संजीव गुप्ता ,राकेश रोशन,तनीषा सिंह और कई जानेमाने लोग आये। इस अवार्ड को डायरेक्ट किया हर्ष गुप्ता ने और साथ दिया हरी डेवलपर्स ,जागरण प्रोडक्सन्स लिमिटेड ,मार्शल पेपर ,के वी आई और कई लोगों ने।
Friday, May 02, 2014 12:04 IST