Bollywood News


उत्तर प्रदेश में करमुक्त होगी 'भूतनाथ रिटर्न्‍स'

उत्तर प्रदेश में करमुक्त होगी 'भूतनाथ रिटर्न्‍स'
उत्तर प्रदेश सरकार ने महानायक अभिताभ बच्चन की फिल्म 'भूतनाथ र्टिन्स' को पूरे प्रदेश में करमुक्त करने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि रवि चोपड़ा और भूषण कुमार द्वार सहनिर्मित 'भूतनाथ र्टिन्स' को करमुक्त करने का फैसला उच्च स्तर पर लिया गया है। वर्तमान में फिल्म राज्य के 200 सिनेमाघरों में लगी है।

सरकार को उम्मीद है कि करमुक्त होने के बाद अधिक से अधिक लोग फिल्म देखेंगे। यह फिल्म लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करती है।

फिल्म को करमुक्त करने का सरकारी आदेश बुधवार देर रात मनोरंजन कर के प्रधान सचिव बिरेश कुमार ने जारी किया।

पिछले कुछ महीनों में सलमान खान की 'जय हो' और माधुरी की 'डेढ़ इश्किया' को उत्तर प्रदेश में करमुक्त किया गया है।

End of content

No more pages to load