इन दोनों के बीच कुछ-कुछ अफेयर्स के जैसी खबरें तो कुछ समय से आ रही है, लेकिन अब इन दोनों को एक साथ एक होटल में देर रात चेक इन करते हुए भी देखा गया।
कुछ दिनों पहले ये दोनों मध्य मुंबई के एक होटल की लॉबी में देखे गए थे। जब तक दोनों लिफ्ट तक पहुंचें तो बेहद असहज दिखाईं पड रहे थे।हालाँकि यह सुबह के 1:30 का वक़्त था इसलिए लॉबी में गिने-चुने लोग ही थे।
हालाँकि पहले भी अभिनेता अपने इस अफेयर को खारिज कर चुके है। जब उन्होंने कहा था कि हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त है। लेकिन लगता है कि दोनों की केमिस्ट्री बेहद मजबूत होती जा रही है। लेकिन उनकी पत्नी ने अपने पति के बारे में हमेशा चुप्पी ही साध के रखी है।
किसी और अभिनेता की पत्नि के साथ इश्क लड़ा रहे है ये अभिनेता
Friday, May 02, 2014 16:49 IST


