फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'बैंग बैंग' की पटकथा और संवाद का लेखन उत्कृष्ट लेखकों की टीम कर रही है। फिल्म में मुख्य भूमिका ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की है। आनंद ने आईएएनएस को बताया, "फिल्म 'कहानी' की पटकथा का सह-लेखन करने वाले सुजोय घोष और सुरेश नायर ने 'बैंग बैंग' की पटकथा लिखी है। फिल्म के संवाद अब्बास टायरवाला ने लिखे हैं।"
टायरवाला ने वर्ष 2008 में अपनी निर्देशित फिल्म 'जाने तू..या जाने ना' से खूब तारीफें बंटोरी थीं और वह उम्मीद करते हैं कि 'बैंग बैंग' में उनके संवाद दर्शकों को फिल्म से बांधेंगे।
यह बहु-प्रतीक्षित फिल्म दो अक्टूबर को प्रदर्शित होनी है।
'बैंग बैंग' के पास मशहूर लेखकों की टीम
Sunday, May 04, 2014 15:36 IST


