बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी संभवत: बड़े पर्दे पर नकारात्मक किरदार और स्टंट करने के लिए मशहूर हों, लेकिन दो बच्चों के पिता सुनील बच्चों के साथ काफी सहज हैं। इस चीज ने आगामी फिल्म 'कोयलांचल' की शूटिंग आराम से करने में उनकी मदद की। आशु त्रिखा निर्देशित 'कोयलांचल' शुक्रवार को रिलीज हो रही है। यह कोयला माफिया की कहानी है, जिसमें अभिनेता विनोद खन्ना भी हैं।
'कोयलांचल' के सेट पर एक दृश्य के लिए टीम को नौ माह के बच्चे से 'मां' बुलवाने में छह से ज्यादा घंटे लग गए। नौ माह के मंजीत ने बहुत देर तक मां बोलने में आनाकानी की। बहुत देर तक इंतजार करने के बाद आखिरकार सुनील ने शूटिंग में देर होने की वजह पूछी।
एक बयान में कहा गया कि समस्या बताए जाने के बाद उन्होंने बच्चे को गोद में उठाया और उससे मां बोलने को कहा और बच्चे ने वैसा ही किया।
Monday, May 05, 2014 14:28 IST